संसाधनों का कैसे उपयोग करना है ये हमें स्वयं सोचना है: अरुण गोविल
विवि में चार विभागों के छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण
मेरठ। युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण की योजना के अन्तर्गत आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में चार विभागों (जीव विज्ञान विभाग, शिक्षा विभाग, योग विज्ञान विभाग, शारीरिक शिक्षा विभाग) के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ हापुड लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल रहे। कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रोफेसर मृदुल गुप्ता, प्रोफेसर वीरपाल, प्रोफेसर बिंदु शर्मा एवं प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो राकेश कुमार शर्मा एवं प्रो बिंदु शर्मा जी द्वारा किया गया। चारों विभागों के 79 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।
अपने भाषण में सांसद अरुण गोविल ने कहा कि ये टेबलेट युवाओं को डिजिटल एम्पावरमेंट के लिए दी जा रही है, इसे केवल मनोरंजन के लिए प्रयोग करके इस योजना की अहमियत को खत्म मत करना। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है लेकिन जब ये हमारा किमती समय नष्ट करने लगता है तो यह हमारे लिए घातक बन जाता है। हमें हर संसाधन के पोजिटिव एवं नेगेटिव बातें पता होती हैं, हमें संसाधनों का कैसे उपयोग करना है ये हमें स्वयं सोचना है।
कुलपति ने भी कहा कि सरकार द्वारा युवाओं को डिजिटल एम्पावरमेंट के लिए टेबलेट वितरित किए हैं, इनके लिए मानीटरिंग सिस्टम भी बनाया जाना चाहिए कि विद्यार्थी इसका दुर्पयोग न करें। विद्यार्थियों को केवल गूगल पर सर्च करके शार्ट कट तरीके से अपना कार्य नहीं निकालना बल्कि अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए।अन्त में प्रो बिंदु शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉक्टर दुष्यंत चौहान, डॉक्टर वैशाली पाटील, डॉ धर्मेंद्र कुमार, सत्यम सिंह, अमरपाल, डॉक्टर नवज्योति आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment