वर्षा,शिप्रा, अंजलि अग्रवाल तीज क्वीन बनी

 बाले राम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर में हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित 

मेरठ।बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय डी.ब्लॉक शास्त्री नगर  हरियाली तीज का कार्यक्रम भी धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति द्वारा मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी महिला अध्यापिकाओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर महिला अध्यापिकाओं ने झूला झूलकर सावन के लोकगीत झूला तो पड़ गयो अमुआ की डाल पे सावन झूलो री कदम की डाल  कजरी बॉलीवुड नगमों व परम्परागत गीत गाकर व नृत्य करके सभी को आत्मविभोर कर दिया। सभी ने हास्य नाटिका लघु नाटिका चुटकले शायरी गीत कविता गजल आदि सुनायी। सभी ने मिलकर वन मिनट गेम सरप्राइज गेमए प्रश्नोत्तरी का आनन्द लिया और उपहार जीते। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा,  गीता अग्रवाल, सीमा श्रीवास्तव एवं  अंजलि अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन  स्वीटी शर्मा व  आरती शर्मा ने किया। इस अवसर पर  सुधा गुप्ता  कविता अग्रवाल प्राची गुप्ता अनुराधा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में तीज क्वीन चुनाव हुआ जिसमें वर्षा,शिप्रा, अंजलि अग्रवाल तीज क्वीन बनी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts