आर जी पी जी में लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन

मेरठ।रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज  में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक के संरक्षण में संगीत विभाग, भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्मित रविंद्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक क्लब,ज्ञानार्जन भारतीय ज्ञान परंपरा के संयुक्त तत्वाधान में  वार्षिकोत्सव के रूप में एक लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य तथा क्लब की इंचार्ज प्रोफेसर निवेदिता ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

लोकगीत हमें भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं। लोकगीत भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। जोकि भारतीय ग्रामीण परिवेश में गाए जाने वाले गीतों को ही लोकगीत कहा जाता है। लोकगीत का मुख्य विषय जन सामान्य के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न कार्य हैं जैसे- जीवन से लेकर मृत्यु तक के सभी संस्कारों, तीज त्योंहार पर गाए जाते हैं। लोकगीत स्वतंत्र एवं स्वच्छंद होते हैं और इनमें कृत्रिमता का अभाव होता है। स्वाभाविक होने के साथ-साथ पारंपरिक होना इनका गुण होता है। मनुष्यों के मनोभावों को व्यक्त करने का इससे अच्छा माध्यम कोई और हो ही नहीं सकता। इसी संदर्भ में आज सावन के महीने में अपने मनोभावों को अभिव्यक्त करने के लिए छात्राओं ने रंग बिरंगी वेशभूषा में सावन के गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में इस्माइल नेशनल पीजी कॉलेज, सुभारती विश्वविद्यालय , कनोहर लाल कॉलेज, शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय आदि की छात्राओं ने भी प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका डॉ. अलका शर्मा एवं डॉ. सुमन लता शर्मा जी ने निभाई।

कार्यक्रम में प्रथम स्थान रघुनाथ गर्ल्स पी जी कॉलेज मेरठ एवं सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ,द्वितीय स्थान सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ एवं इस्माईल नेशनल पी जी कॉलेज  मेरठ तथा तृतीय स्थान रघुनाथ गर्ल्स पी जी कॉलेज मेरठ एवं डी एन कॉलेज मेरठ ने प्राप्त किया तथा इसके अतिरिक्त शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महाविद्यालय, कनोहर लाल कन्या महाविद्यालय एवं इस्माईल नेशनल पी जी कॉलेज ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मालिक ने अपने अशीर्वचनो से छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

क्लब की सचिव प्रोफेसर अर्चना रानी जी का विशेष सहयोग रहा है। धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्षा  डॉ. किरण शर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में  डॉ.स्वाति शर्मा,  हेमंत शुक्ला , डॉ. अंजली , डॉ.प्रीति, डॉ. ममता, डॉ. नाजिमा इरफान, डॉ.उपासना सिंह, मिस हिना यादव, हिमानी, डॉ. श्वेता सोम, सोनिया, अंजलि व प्रगति का सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts