भारत छाेड़ो आंदोलन पर क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्रांगण में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नीलम शर्मा, अंग्रेजी विभाग , मेरठ कॉलेज मेरठ, उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में भारत छोड़ो आंदोलन की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अलका चौधरी जी ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए भारत छोड़ो आंदोलन से व्यवहारिक जीवन में प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान की विभागध्यक्षा प्रोफेसर विनीता गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं समस्त प्रवक्ता वर्ग को धन्यवाद व्यापित किया। क्विज प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अधिकांश छात्राओं ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिये।यह प्रतियोगिता छात्राओं के उद्देश्य से सार्थक रही।
No comments:
Post a Comment