अशोका एकेडमी में वॉलीबाल का महासमर कल से- सरधना रोड स्थित अशोका एकेडमी में 23 और 24 अगस्त को आयोजित स्व. अशोक शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल वालीवाल प्रतियोगिता में 38 स्कूलों की टीमें हो रही शामिल
मेरठ । सरधना रोड कंकर खेड़ा स्थित अशोका एकेडमी के सीनियर विंग में आज (शुक्रवार) से दो दिवसीय वॉलीबॉल महासमर शुरू होने जा रहा है। स्कूल पहली बार स्कूल के फाउंडर स्वर्गीय श्री अशोक शर्मा की याद में
23, 24 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय श्री अशोक शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। प्रतियोगिता में 38 स्कूलों की टीमें शामिल होने जा रही हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों में मेरठ के साथ ही अन्य शहरों के स्कूलों की टीमें भी शामिल हो रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन मेरठ से बाहर के स्कूलों में केएन मोदी स्कूल (मोदीनगर), बीआर इन्टर नेशनल स्कूल (गुलावटी) आदि स्कूलों की टीमों के बीच मुकाबले से प्रतियोगिता की शुरुआत होगी।
प्रथम दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल ऋषि दिल्लन और विशिष्ट अतिथि सीडीओ मेरठ नुपुर गोयल होगी। दूसरे दिन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि डीएम मेरठ दीपक मीणा होगें। विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधन और प्रिंसिपल विजेता टीमों को पुरस्कृत करेंगे। इस आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर पारुल का कहना है कि पहली बार स्कूल के फाउंडर स्व. अशोक शर्मा की याद में अशोक शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करते करने जा रहा हैं। स्कूल स्टाफ के साथ ही छात्रों में भी प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साह है। हमने प्रतियोगिता की सभी तैयारियां कर ली हैं और प्रतियोगिता में शामिल होने आ रही अन्य स्कूलों की टीमों के स्वागत के लिए तैयार है।
No comments:
Post a Comment