आर्मी हॉस्पिटल में कैंसर जागरूकता अभियान चला
कैंप में 325 लोगों की गयी चिकित्सकों ने जांच
मेरठ। वीरीना फाउंडेशन ने वीक सेलिब्रेशन के तहत भारतीय सेना के सहयोग से मेरठ मिलिट्री अस्पताल के पास आयोजित कैंसर जागरूकता और जांच कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस दौरान चिकित्सकों ने 325 लोगों की जांच की।
कैंप का शुभारंभ कर्नल ए के घई व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनामिका व सस्था के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने किया।
डॉ. याघवेंद्र (ऑर्थोपेडिक), डॉ. अर्चना (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सपना (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. रितु (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सौमया, डॉ. माघवेंद्र, डॉ. ज्योति रवि, और डॉ. निदा ने कैंप में आये लोगों के कैंसर की जांच की। इस दौरान वीर सैनिकों के परिवार के सदस्यों की जांच की गयी। इन सभी विशेषज्ञों ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर समग्र दृष्टिकोण को सुनिश्चित किया, जिसमें मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, सर्वाइकल कैंसर की जांच, और स्तन कैंसर जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया।
इसमें प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञों की सम्मानित उपस्थिति देखने को मिली, जिनमें वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रेखा आर्य और डॉ. विक्रम शामिल थे। उन्होंने कैंसर की रोकथाम, शुरुआती पहचान और उपचार विकल्पों पर ज्ञानवर्धक विचार प्रस्तुत किए। उनके सत्रों के बाद एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से सीधे बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की।
शैक्षिक सत्रों के साथ-साथ, कार्यक्रम में व्यावहारिक प्रदर्शन भी शामिल थे, जैसे कि स्वास्थ्य एटीएम का उपयोग विभिन्न स्वास्थ्य जांच के लिए, जिसमें हीमोग्लोबिन परीक्षण और हड्डियों की घनत्व का विश्लेषण शामिल थे। इसके अलावा, मासिक धर्म पैड के सुरक्षित निपटान के महत्व पर जोर देने के लिए एक इनसिनरेटर भी प्रस्तुत किया गया।
धीरेंद्र सिंह ने चिकित्सा विशेषज्ञों, भारतीय सेना, और विशेष रूप से मेरठ डिवीजन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "यह पहल महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं और ज्ञान तक पहुंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वीरीना फाउंडेशन और भारतीय सेना के बीच यह सहयोग सामुदायिक कल्याण और कैंसर जागरूकता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
No comments:
Post a Comment