युवक को पुलिस की कैप पहन कर सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल करना पड़ा भारी
मेरठ। जिले में पुलिस की कैप पहन कर एक युवक ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो वायरल कर दी जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे की पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर मिली थी। जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की टोपी पहन कर अपनी तस्वीर शेयर कर रौबगालिब कर रहा था। पुलिस जांच में व्यक्ति कैली गांव का रहने वाला अहसान पुत्र खुर्शीद निकला है । पुलिस जांच में पता चला कि अहसान किसी सरकारी विभाग में नौकरी नहीं करता। इस फोटो से युवक रोब गालिब करना चाहता था। इस दौरान दोराला थाने में धोखे सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment