जिला कोषाध्यक्ष के घर पर हमले के सिलसिले में आईजी से मिले उपज के पदाधिकारी
मेरठ। उपज पत्रकार संगठन के जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा के घर पर हुए हमले के बाद पुलिस की लापरवाही पर गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार मेरठ आईजी नचिकेता झा से मिले।
पीड़ित पक्ष ने आईजी के समक्ष अपनी सभी बातें रखीं, जिसमें पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में की गई देरी और मूल शिकायत को बदलने की कोशिशों पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। आईजी नचिकेता झा ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इसके बाद सभी पत्रकार मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से भी मिले और उन्हें भी पूरे मामले की जानकारी दी। पत्रकारों ने मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment