मांगो को लेकर समाज वादी पार्टी ने घेरा डी एम कार्यालय
मेरठ।सपा नेता प्रदीप कसाना के नेतृत्व में सेकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मेरठ कलक्ट्रेट पर इकठा होकर विभिन्न मांगो को लेकर डी.एम मेरठ को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
कार्यकर्ता कमिश्ररी पार्क से इकठा होकर डी. एम् ऑफिस तक जुलुस के रूप में नारे लगाते हुए पहुंचे | प्रदीप कसाना ने कहा की देश में लगातार दलित हितो का हनन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का मुख्य एजेंडा दलित समाज को शोषित रखना है। दूसरा आज पुरे देश के कोने-कोने में महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे है। सरकारे इसपे अंकुश लगाने में नाकाम है। जिले मे रात के ,।समय पोस्टमार्टम करने का एक शेडूल बनाया जाये, आज अगर किसी गरीब व असहाय व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना हो जाये तो उसके परिवार को दर-दर भटकना पड़ता है। इसलिए दिन की तरह रात में भी पोस्टमार्टम की व्यवस्था हो । यूनिवर्सिटी व् कॉलेजो में पड़ने वाले छात्रों की अनेको समस्याएँ होती है, अगर छात्रसंघ चुनाव दोबारा से शुरू किये जाए तो छात्रों को अपनी समस्या सुलझाने में आसानी होगी | लगातर गन्ना किसानो का बकाया अनेको मिलों पर बढ़ता जा रहा है। सरकारे अनेको वादे किसानों की बहाली के लिए करती है अपितु उनका बकाया भुगतान देने में भी असमर्थ है। हमारी सरकार से मांग है की किसानो का जल्द भुगतान हो। ज्ञापन देने बालो में मुख्य रूप से तरुण राजपूत, किशन सिंह जाटव, अजमत अल्वी, ईशु पूठा, सोनू गुर्जर, आलम गगोल, दानित्त ठाकुर, इमरान सिवाल, रॉबिन मावी, मुमित लखवाया, दीपक पूठा, विनीत पायला, व् सावेज मोलाना उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment