भाकियू ने कंगना रनौत का पुतला फूंका
. मेरठ,। किसानों पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को किसान संगठनों ने सांसद कंगना रनौत का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी किसानों ने कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही।
भारतीय किसान यूनियन (किसान क्रांति) के अध्यक्ष विपिन मलिक के नेतृत्व में दर्जनों किसान कमिश्नरी पर इकट्ठे हुए और उन्होंने सांसद कंगना रनौत के पुतले का दहन किया। इससे पूर्व अध्यक्ष विपिन मलिक ने कहा की कंगना रनौत अपना मानसिक संतुलन को बैठी हैं। उन्होंने कहा कि जो अन्नदाता उन्हें खाने के लिए अन्न उपलब्ध करा रहा है वह उसे ही गाली दे रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व एक महिला सुरक्षा कर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ रसीद कर उनका आधा नशा उतार दिया था और यदि यही स्थिति रही तो बचा हुआ नशा किसान उतार देंगे। इसके बाद किसानों ने कंगना रनौत के पुतले को आग लगा दी।
No comments:
Post a Comment