मेरठ से 8 कोच के साथ रवाना होगी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस
सात घंटे 15 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी
मेरठ। आगामी 31 अगस्त को मेरठ के सिटी स्टेशन से लखनऊ के लिए दोपहर 12 बजकर 30 पर 02490 वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के मेरठ से लखनऊ के बीच दो ठकराव होंगे जिसमें पहला स्टेशन मुरादाबाद व दूसरा स्टेशन बरेली होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ सात बजकर 40 पर लखनऊ पहुंचेगी। वंदे भारत में आठ कोच होंगे। जिसमें दो कोच डीटीसी ,चार कोच एमसी , एक कोच टीसी /ईसी व एक कोच टीसी का होगा। आम दिनों इसका मेरठ से चलने का समय छ बजकर 35 मिनट सुबह का होगा। फिलहाल वंदे भारत की स्पीड 63.29 kmph होगी। आम दिनों ट्रेन का नम्बर मेरठ से 22490 ओर लखनऊ से इसका नम्बर 22489 होगा ।
सीआईएसएफ की सुरक्षा वंदे भारत को मिलेगी
मेरठ से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को दिया गया है। पूर्व कई बार वंदे भारत पर पथराव होने के कारण उत्तर रेलवे फैसला किया है। अभी तक वंदे भारत को किराया जारी नहीं किया गया है। जिसके आगामी एक सितंबर जारी होने की उम्मीद की जा रही है।
दो सौ स्कूली बच्चे वंदे भारत में करेंगे सफर
मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में पहले दिन मेरठ से दौ स्कूली बच्चे निशुल्क सफर करेंगे। उनके खाने पीन की व्यवस्था रेलवे की ओर की गयी है।
कार्यक्रम का दिया जा रहा अंतिम रूप
आगामी 31 अगस्त को मेरठ से लखनऊ के लिए जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए सिटी स्टेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है गुरूवार को स्टेशन मास्टर आर पी सिंह समेत रेलवे के अधिकारियों ने पुराने टिकट घर की साफ सफाई करायी गयी।
No comments:
Post a Comment