प्रतियोगिताओं में विभाग का नाम राेशन करने वाले खिलाड़ियों को प्रबंध निदेशक किया सम्मानित
खेल दिवस पर चेस प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ। खेल दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गुरुवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, विद्युत प्रशिक्षण संस्थान निकट ऊर्जा भवन में किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन. द्वारा आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, बेहतर प्रदर्शन करने वाले पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
शतरंज प्रतियोगिता में दीपक गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी ने प्रथम, राजीव कुमार, सहायक अभियन्ता ने द्वितीय एवं सुमित त्यागी, कार्यकारी सहायक ने तृतीय, स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में 12 खिलाडियों ने भाग लिया शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रबंध निदेशक निदेशक (कार्मिक एवं प्रबंधन), एस.के. तोमर, निदेशक (वाणिज्य) संजय जैन द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी सराहना की।
अलका तोमर (अर्जुन अवार्डी), स्पोर्ट्स ऑफिसर को एशियन गेम महिला टीम का नेतृत्व करने के लिए एवं कु. फातिमा खातून को एशियन पैरा गेम्स में भाग लेने के लिए प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बिजेन्द्र सिंह, जतन सिंह, मोंगे राम, धीरज शर्मा, विकास चौधरी, राजेश चौधरी, जितेश ग्रोवर, अमित राठी, योगेश कुमार एवं देवेंद्र कुमार को अखिल भारतीय विद्युत परिषद (राष्ट्रीय स्तरीय) प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा श्री सुरेन्द्र पाल सिंह चौहान पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर, जिला क्रिकेट संघ के वर्तमान में सचिव मेरठ एवं उत्तर प्रदेश मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन में जूनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर 15 अगस्त को आयोजित हुई रस्साकसी प्रतियोगिता के खिलाडी श्रीमती सरिता चौहान, श्रीमती पूजा, श्रीमती शिवानी, श्री रोशन लाल, अधिशासी अभियन्ता, श्री मोहित शर्मा, सहायक अभियन्ता, श्री शिव कुमार यादव, सहायक अभियन्ता, श्री सुमित कुमार, लेखाधिकारी, श्री पंकज खन्ना, लेखाकार, श्री सुनील कुमार, अवर अभियन्ता एवं श्री विजेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता को प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समापन के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी खेलों के प्रति जागरूक रहें जिससे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, डिस्कॉम का नाम गौरवान्वित करने के साथ-साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रख सकें। कार्यक्रम का संचालन श्री दिलमणि थपलियाल द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment