4 अक्टूबर को आएगी कांग्रेस की सरकार ,भाजपा की विदाई तय -सैलजा 

नयी दिल्ली,एजेंसी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। यहां मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच मानी जा रही है।इस बीच कांग्रेस महासचिव और सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दावा किया कि इस बार हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि अक्टूबर की तारीख़ चार, कांग्रेस की आएगी सरकार।

बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। राज्य में एक अक्टूबर को एक चरण में मतदान होगा। चार अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।वहीं कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी को पिछले 10 साल का हिसाब देना होगा। एक्स पर पोस्ट करने से पहले कुमारी सैलजा ने पार्टी की बदलाव रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि राज्य में किसानों के साथ भेदभाव हुआ है, उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, ऐसे में बीजेपी को जवाब देना ही होगा।

सांसद ने कहा कि प्रदेश में दलित, कर्मचारी, पिछड़ा, किसान, महिला, व्यापारी सभी वर्गों के साथ बीजेपी सरकार कैसा बर्ताव करती आई है, यह सभी ने देखा है, इसीलिए सभी वर्गों में बीजेपी के प्रति रोष है और इसका बदला जनता एक अक्टूबर को वोट की चोट से लेगी. हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि नौकरियों में घोटाले हो रहे हैं, युवाओं को रोजगार के लिए विदेशों में जाना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब ऐसी सरकार से छुटकारा पाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्यार, मोहब्बत और विकास के नारे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम यात्रा निकाल रहे हैं. लोगों को जनविरोधी सरकार से मुक्ति दिलाकर हम उनके हकों की रक्षा करेंगे।

इस मौके पर अन्य पार्टी महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में ऐसा माहौल बना दिया है कि कोई भी वर्ग सुखी नहीं है, ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट की चोट से बदला लेना होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts