भाजपा के विधायक ने जलभराव पर लगाई जमकर फटकार
 

 बोले  भरे पानी में मुर्गा बनवाकर जूतों की माला पहनाऊंगा

 कानपुर,एजेंसी। रविवार को कानपुर में बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जलभराव की समस्या पर नाराजगी जताते हुए पंपिंग स्टेशन के इंचार्ज को जमकर फटकार लगा रहे हैं। वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, अगर उनकी जनता को तकलीफ हुई तो भरे पानी में मुर्गा बना दूंगा, कान पकड़कर उठक-बैठक कराऊंगा, जूते की माला पहनाई जाएगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कानपुर के किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी का शख्त रुख फिर सामने आया है. पहले भी कई बार अधिकारियों को उनकी लापरवाहियों को लेकर फटकार लगा चुके महेश त्रिवेदी बीजेपी से विधायक हैं। कानपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते रविवार को वह अपनी विधानसभा का निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने राखी जूही मंडी अंडरपास पंपिंग स्टेशन का टेंडर लेने वाली कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।विधायक महेश त्रिवेदी ने कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर समझा दिया कि अगर उनकी जनता को तकलीफ हुई तो भरे पानी में मुर्गा बना दूंगा, कान पकड़कर उठक-बैठक कराऊंगा, जूते की माला पहनाई जाएगी. काम में लापरवाही कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर मानवेंद्र राय को बीजेपी विधायक ने खुली चेतावनी दी कि उनकी यह हरकत किसी लेवल पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनकी कंपनी के मालिक अगर दिल्ली बैठते हैं तो दिल्ली चलकर भी वहां पर उन्हें मुर्गा बना सकते हैं। फिलहाल अधिकारियों को फटकारते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts