18 साल बाद इस एक्ट्रेस संग पर्दे पर दिखेंगे आर. माधवन

 रंग दे बसंती’ वाली जोड़ी वापस आ रही है

 मुबंई। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में साल 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' को लोग आज भी पसंद करते हैं। आमिर खान, सिद्धार्थ के साथ इस फिल्म में आर. माधवन भी दिखे थे। अब इसी फिल्म की को-स्टार के साथ माधवन फिल्म लेकर आ रहे हैं।

आर माधवन एक वर्सेटाइल एक्टर हैं, जिन्होंने हर तरह की फिल्मों में काम किया है. ‘रंग दे बसंती’ भी उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की हिट पिक्चर्स में से एक ‘रंग दे बसंती’ बॉलीवुड की एपिक फिल्म है, जिसमें आर माधवन के अपोजिट सोहा अली खान दिखी थीं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की लगी थी. साल 2006 में रिलीज हुई ये फिल्म एक कल्ट फिल्म बन गई है। अब लगभग 18 सालों के बाद एक बार फिर दोनों की जोड़ी पर्दे पर दिखने वाली है। दोनों की अगली फिल्म पर एक अपडेट सामने आया है।

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट की मानें तो वो दोनों ‘ब्रिज’ नाम की थ्रिलर फिल्म में साथ नजर आएंगे. इतना ही नहीं, इस जोड़ी ने यूनाइटेड किंगडम में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म का डायरेक्शन नेधे धर्मा और नागराज दिवाकर कर रहे हैं। नेधे धर्मा ने अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन मंगल’ की स्क्रीप्ट लिखी थी। नागराज बॉलीवुड के एक जाने माने सिनेमैटोग्राफर हैं। वहीं, एक्ट्रेस और मॉडल राशी खन्ना, जो आखिरी बार ‘योद्धा’ में नजर आई थीं वो भी इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगी। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts