1 सितंबर को मेरठ जुटेगें उत्तर भारत के चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ
अपने अनुभव मेरठ के चिकित्सकों को करेंगे शेयर
मेरठ। आगामी एक सितंबर को आईएमए हाल में मेरठ के इतिहास में पहली बार वैज्ञानिक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें नार्दन इंडिया के 150 से 200 अपने क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले चिकित्सक जुटेंगे ।
आईएमए हाल में मीडिया को जानकारी देते हुए आईएमए मेरठ शाखा के अध्यक्ष डा. संदीप जैन ने बताया इस का आयोजन मेरठ के इतिहास में पहली बार किया जा रहा है। गोष्ठी में दस राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी जुटेंगे । उत्तर भारत के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ गोष्ठी में पहुंचने की संभावना है। जिसमें आईएमए के राष्ट्रीय पदाधिकारी डा. आर वीअसोकन ,डा. शरद अग्रवाल,डा. अनिल जे नायक, डा. नौमिता शिव गुप्ता, डा. श्रीरंग आबकारी , डा.राजीव गोयल, डा. क्षितिज बाली, प्रदेश के पदाधिकारी डा. एमएम पालीवाल, डा. वीबी जिंदल, डा. राजीव गोयल, आदि होगा। उन्होंने बताया गोष्ठी में मेदांता गुरुग्राम, एस्कॉर्ट हार्ट अस्पताल , यशोदा अस्पताल आदि अस्पताल के विशेषज्ञों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य मेरठ के चिकित्सा विशेषज्ञों को अनुभवों को ग्रहण कर लोगों की सेवा करे। उन्होंने गोष्ठी में कई सत्र का आयोजन किया गया है। जिसमें हार्ट,गायनिक पीडियाट्रिक, कैंसर, आदि । इस मौके पर डा. तरुण गोयल, डा शिशिर जैन, डा मोनिका तोमर, डा शांति स्वरूप आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment