धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा से 1 सितंबर से आरंभ होगी गुर्जर सामाजिक चेतना जन यात्रा 

 मेरठ। गुर्जर समाज में जन चेतना  लाने के उद्देश्य से आगामी एक सितंबर को कमिश्नरी पार्क स्थित धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा से आरंभ होगी । जन चेतना यात्रा पांचली खुर्द पर जाकर समाप्त होगी 
  कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि जनपद मेरठ में 1 सितंबर 2024 से 29 दिसंबर 2024 तक गुर्जर सामाजिक चेतना जैन यात्रा निकाली जाएगी। इस जनयात्रा का शुभारंभ 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को धन सिंह कोतवाल जी की प्रतिमा साकेत कमिश्नरी चौराहा मेरठ से होगा।
जन यात्रा का शुभारंभ धन सिंह कोतवाल जी की प्रतिमा मवाना अड्डा - ईव्ज चौराहा - बच्चा पार्क- बेगमपुर होते हुए- रेलवे रोड चौराहा -मेट्रो प्लाजा- बागपत रोड बाईपास- ग्राम घाट- ग्राम पांचली खुर्द -ग्राम नगला जमालपुर- ग्राम अफजलपुर पावटी -ग्राम पांचली खुर्द में धन सिंह कोतवाल जी की प्रतिमा पर समापन होगा।इस अवसर पर परिसंघ द्वारा गुर्जर समाज के सभी प्रमुख राजनीतिक, शैक्षिक, सामाजिक,धार्मिक, आर्थिक क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है ।  जन यात्रा में मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर आदि वाहनों से व्यक्ति शामिल होंगे। इस मौके पर  परिसंघ के मुख्य संयोजक एडवोकेट नरेश गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक तस्वीर सिंह चपराना, नगर संयोजक गुलवीर सिंह पूर्व पार्षद, संयोजक जितेंद्र प्रधान, संयोजक संजीव प्रधान सलारपुर, संयोजक संजीव पीरनगर, संयोजक अनिल राणा, संयोजक कर्मवीर सिंह, संयोजक एडवोकेट मनुज बुटार, संयोजक एडवोकेट तरुण कुमार, संयोजक प्रधानाचार्य संजीव नागर, संयोजक अरूण खटाना, अश्विनी गुर्जर, महेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे ।   

No comments:

Post a Comment

Popular Posts