कल मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना होगी वंदे भारत ट्रेन
मेरठ सिटी स्टेशन पर जनप्रतिनिधि ट्रेन का दिखाएंगे हरी झंडी
दौ सौ स्कूली बच्चे हापुड़ तक वंदे भारत ट्रेन का लेंगे आंनद
मेरठ । मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वाली वंदे भारत ट्रेन की उल्टी गिनती आरंभ हो गयी है। कल दोपहर 12 बजकर तीस मिनट पर यह सिटी स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना होगी। 1 सितम्बर से अपने निर्धारित समय पर इसका परिचालन आरंभ हो जाएगा। मेरठ में वंदे भारत ट्रेन के लिए चलाने के तैयारी पूरी हो गयी है।
मेरठ से लखनऊ के बीच 459 किमी की दूरी तय करने में इस ट्रेन 7.10 घंटे का समय लगेगा। मुरादाबाद और बरेली में इस ट्रेन का ठहराव तय किया गया है। मेरठ से ट्रेन सुबह 6.35 बजे रवाना होगी और दो घंटो बाद मुरादाबाद में 8.35 बजे पहुंचेगी। 9.56 पर यह ट्रेन बरेली पहुंच जाएगी। बरेली से रवाना होने के बाद सीधे लखनऊ दोपहर में 01:45 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2.45 बजे लखनऊ से चलेगी, जो कि रात दस बजे मेरठ पहुंच जाएगी। आठ कोच की रैक वाली वंदे भारत के स्वागत के लिए मेरठ , मुरादाबाद और बरेली में विशेष आयोजन की तैयारी है।
जनप्रतिनिधि भी वंदे भारत में करेंगे सफर
मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना होने वाले वंदे भारत ट्रेन में मेरठ से अरूण गोविल, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मी कांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल आदि नेताओं की जानें संभावना है।
अब मुरादाबाद तक नहीं हापुड़ तक जाएंगे स्कूली बच्चे
कल से मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में जहां पहले चार स्कूलों के दो सौ स्कूली बच्चे मुरादाबाद तक जाने थे अब कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब स्कूली हापुड़ तक जाएंगे। वहां से वापस लाने के प्रबंध रेलवे की ओर से किया गया है। इस दौरान बच्चों को खाने पीने का वितरण समय -समय पर किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment