जब दरोगा ने दी फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी 

 एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को कप्तान से मिले छात्र 

मेरठ। विवि में भ्रष्ट्राचार को लेकर धरने पर बैठे छात्रों के बीच पहुंचे दरोगा ने भीम आर्मी के नेता को फर्जी मुकदमें में  धमकी देने के बाद छात्रों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया। इस सिलसिले में शुक्रवार को दाराेगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विवि के छात्र एसएसपी से मिले । जहां पर उन्होंने दरोगा को हटाने की मांग करते हुए कार्रवाई मांग की।

 भीम आर्मी छात्र नेता शान मोहम्मद, सपा नेता हैविन खान ने बताया कि गुरुवार को हम सभी छात्र मिलकर विवि गेट पर धरना दे रहे थे। लगातार विवि में जो भ्रष्टाचार हो रहा है हम उसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे। ताकि सरकारी धन के दुरुपयोग को रोका जा सके। तभी एसआई सतीश वहां पहुंचे। छात्रों के शांतिपूर्वक चल रहे धरने को खत्म करने लगे।एसआई ने छात्रों को वहां से उठाना शुरू कर दिया। छात्रों ने कहा कि शांतिपूर्वक धरना चल रहा है, चलने दीजिए। वो नहीं माने, छात्रों से बहस हो गई। तभी एसआई ने छात्रों को कहा कि जेल भेज दूंगा। शुक्रवार को छात्र एसएसपी से मिले और एसआई को हटाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts