बुलडोजर पर चढ़कर  भाजपाईयों ने  कांवड़ियों पर बरसाए फूल

मेरठ। मेरठ में बुलडोजर पर चढ़कर शिवभक्तों पर फूल बरसाए गए। मेरठ मे शिवभक्तों की सेवा में सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर भी नजर आया। जब लोगों ने शिवभक्त कांवड़ियों पर बुलडोजर पर चढ़कर पुष्प वर्षा की। हरिद्वार से गंगाजल लेकर नंगे पांव आ रहे कांवड़ियो पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए।

बुधवार को दौराला टोल प्लाजा पर हरिद्वार जल रहे कांवडियों के स्वागत के लिए कुछ अलग रंग दिया । जब अचानक जेसीबी पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा सहित अन्य लोग वहां पर पहुंचे। उन्होंने टोल प्लाजा से गुजर रहे शिव भक्तों पर जमकर गुलाब के फूल बरसाए । अपने इस अनोखे स्वागत से कांवडियों पर चेहरे पर अलग खुशी दिखाई दे रही थी। इस दौरान वही पर बजे रहे डीजे पर कांवड़ियों ने जमकर भक्ति गीतों पर जमकर डांस करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। 

 इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा आज पूरा देश शिवमय है। पूरा सनातन धर्म शिवमय है। कांवड़ियों पर हमने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  से प्रेरणा लेकर कांवड़ियों पर बुलडोजर से पुष्पवर्षा की है। कहा यूपी में जबसे भाजपा और बुलडोजर बाबा की सरकार आई है कांवड़ियों में एक अलग जोश है। उस जोश को देखकर हमने उनका स्वागत किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts