रुड़की में बड़ा हादसा, बारिश से गिरा मकान, 12 लोग दबे; 2 की मौत
रूड़की । बुधवार को रूड़की में दर्दनाक हादसा हो गया। बारिश की वजह से एक मकान ढ़ह गया। मकान के मलबे में लगभग 12 लोगों के फंसे होने की आंशका जताई जा रही है। बाहदराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर गांव के पास यह मकान गिरा है। जानकारी के मुताबिक, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई है
जानकारी के मुताबिक, मलबे में दबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुटे हैं। साथ ही हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एक बेहद तेज आवाज सुनी जिससे वह सहम गई। आवाज इतनी तेज थी कि वहां चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
No comments:
Post a Comment