औघड़नाथ मंदिर से टोल प्लाजा तक हेलिकाप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए गये फूल
मेरठ। मेरठ समेत पूरी यूपी में कांवड़ियों के स्वागत के लिए हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है। मेरठ में पुलिस लाइन में हेलिकाप्टर में सवार हुए डीएम दीपक मीणा व एससपी विपिन टाडा ने औघड़नाथ मंदिर से दौराला टोल प्लाजा तक हरिद्वार से जल लेकर आ रहे शिव भक्तों पर फुलों की वर्षा की । हेलिकाप्टर से फूलों की वर्षा को देख कांवड़िए गदगद हो गये।
गुरूवार की सुबह मेरठ पुलिस लाइन में आठ बजे हेलिकाप्टर ने आसमान में उड़ान भरी। उसमें डीएम दीपक मीणा व एसएसपी विपिन टाडा सवार हुए । दोनो अधिकारियों ने काली पल्टन मंदिर से लेकर सिवाया टाेल प्लाजा तक कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की ।
इससे पूर्व डीएम दीपक मीणा ने कहा कांवड़ की सुरक्षा को देखते हुए एरियल सर्वे किया जा रहा है। उन्होंनें बताया कांवड़ यात्रा अभी पूरी तरह शांति पूर्वक हो रही है। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए एटीएस, आरआरएफ, पीएसी, एलआईयू,स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए दौ सौ सीसीटीवी कैमरों ने निगरानी की जा रही है।उन्होंने बताया शुक्रवार को होने वाले जलाभिषेक के लिए पूरी तैयारी पुलिस प्रशासन की ओर से कर ली गयी है। काली पल्टन पर बेरिकेटिग लगा दी गयी है। मंदिर परिसर में कंट्रोल बनाया गया है। जहां से पूरे आसपास के क्षेत्रों पर नजर रखी जाएगी।
वही एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कांवडियों की सुरक्षा के जायजा के साथ चॉपर के साथ मेरठ से टोल प्लाजा तक सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की की गयी है। इसके साथ सुरक्षा चॅाक चौंबद की गयी है। ट्रैफिक पुलिस के महिला पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त सादी वर्दी में जवानों को भी तैनात किया गया है।
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया- अफसरों ने कांवड़ मार्ग की निगरानी भी की। हेलिकॉप्टर में कमिश्नर, डीएम, एडीजी, एसएसपी और आईजी सवार होकर कांवड़ियों पर फूल बरसाए।
No comments:
Post a Comment