बादल फटते ही 7सेकंड में चार मंजिल इमारत पार्वती नदी में समाई
कूल्ल,एजेंसी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। अगले 36 घंटे मुश्किल भरे हो सकते हैं। बारिश के कारण यहां हालात बद से बदतर होने की आशंका है। इस बीच कुल्लू जिले से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। बादल फटने के बाद यहां एक चार मंजिला बिल्डिंग चंद सेकंड में पार्वती नदी में समा गई। शिमला में बादल फटने के बाद 19 लोगों के लापता होने की भी जानकारी सामने आई है।
पहाड़ी क्षेत्रों लगातार हो रही बारिश से कई पुल ढह रहे हैं, पहाड़ दरक रहे हैं। कई हाईवे तक क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिस कारण न जाने कितने की शहरों के रूट आपस में कट भी गए हैं। यही नहीं, बारिश का कहर रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। भारी बारिश के कारण हिमाचल की बड़ी नदियों समेत कितनी ही छोटी-मोटी अन्य नदियां भी ऊफान पर हैं।
वीडियो कुल्लू के मलाणा इलाके का है. यहां देर रात भारी बारिश से पार्वती नदी इतने ऊफान पर आ गई कितने ही घर और गाड़ियां इसमें समा गईं। ताजा वीडियो जो सामने आया है उसमें दिखा कैसे एक चार मंजिला इमारत महज 7 सेकंड के अंदर पार्वती नदी में समा गई। बिल्डिंग कहां गई पता ही नहीं चला।
सबसे अधिक नुकसान निरमंड उपमंडल के बागीपुल में बताया गया है। यहां पर कुर्पन खड्ड में बाढ़ आने से बागीपुल में नौ मकान चपेट में आ गए। इसमें एक मकान में रह रहा एक पूरा परिवार बाढ़ में बह गया। शिमला जिले के रामपुर में भारी बारिश के कारण मची तबाही के बाद 19 लोग लापता हैं। यहां भी बादल फटा है। लापता 19 लोगों का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है। शिमला डिप्टी कमिश्नर अनुपम कश्यप ने यह जानकारी दी। तबाही का मंजर इतना भयानक था कि रात के अंधेरे में आसपास रहने वाले सैंकड़ों लोगों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम रात को ही मौके पर पहुंची है। उनकी तलाश की जा रही है।
उधर प्रशासन ने कुल्लू जिले के जिया और भुंतर सहित नदी तट पर लगते तमाम क्षेत्रों से लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित जगह में आने की अपील की है। इसके साथ-साथ तीर्थन नदी में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। सभी से नदी नालों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अपील की गई है।
हिमाचल प्रदेश में अगले 36 घंटे के दौरान 10 जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने ताजा बुलेटिन जारी कर बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में आज रात और कल दिनभर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान इन जिलों में भारी बारिश के हो सकती है। इससे कई क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की घटनाएं हो सकती हैं।
No comments:
Post a Comment