ग्रास रूट लेवल पर सर्वेक्षण के माध्यम से टीमवर्क के रूप में कार्य करना होगा- संजय कुमार
विवि के वीर बंदा बैरागी सभागार में प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन
मेरठ। भारत के वास्तविक इतिहास के पक्षों को तथ्यपरक विश्लेषण के साथ स्थानीय इतिहास लेखन के माध्यम से प्रकाश में लाकर षडयंत्र पूर्वक ऐतिहासिक तथ्यों को भ्रमित करने की सुनिश्चित षड्यंत्रकारी योजनाओं का सामना किया जा सकता है ।इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से ग्रास रूट लेवल पर सर्वेक्षण के माध्यम से टीमवर्क के रूप में कार्य करना होगा। तभी हम भारत के गौरवशाली सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर को वास्तविक अर्थों में उसके उचित स्थान पर पहुंचा सकते हैं। यह लक्ष्य कठोर परिश्रम और सतत रूप से कार्य करके अपने उद्देश्यों को पाने में निश्चित रूप से हम सफल होंगे और हो रहे हैं। उक्त विचार संजय कुमार मिश्र राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली ने भारतीय इतिहास संकलन समिति मेरठ प्रांत की चौधरी चरण सिंह विवि के इतिहास विभाग स्थित वीर बदा बैरागी सभागार में प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान व्यक्त किये।
संजय कुमार ने कहा कि भारत के इतिहास को जो सुनिश्चित योजना के तहत भ्रमित और मनगढ़ंत दर्शाया पढ़ाया और लिखा गया है उसके वास्तविक विषयों को न केवल जन सामान्य बल्कि पाठ्यक्रम में लाना अत्यंत आवश्यक है ताकि भावी पीढ़ी में भारत के इतिहास के वास्तविक पक्ष से परिचित होकर स्वाभिमान की भावना जागृत हो सके। उपस्थित प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए संजय कुमार ने इतिहास संकलन योजना के विभिन्न आयाम वरिष्ठ इतिहासकार सम्मेलन, युवा इतिहासकार सम्मेलन, महिला इतिहासकार सम्मेलन के वर्ष भर में आयोजन होने के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ इतिहासकार एवं अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रोफेसर विघ्नेश कुमार ने मेरठ प्रांत द्वारा किए गए विगत में कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बार फिर मेरठ प्रांत अखिल भारतीय स्तर पर टॉप फाइव प्रांतो में सम्मिलित होने के लिए भरसक प्रयास होने चाहिए। प्रोफेसर त्यागी ने मोरोपंत पिंगले के योगदान को याद किया। मेरठ प्रांत समिति के लेखक प्रमुख एवं विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर के के शर्मा ने प्रांत समिति के भाविक कार्यक्रमों को लेकर रोड मैप बनाने पर जोर दिया। प्रांत संगठन मंत्री डॉ कुलदीप कुमार त्यागी ने बताया कि आज भी इतिहास संकलन समिति मेरठ प्रांत अखिल भारतीय स्तर पर अपने कार्यों के आधार पर प्रमुख प्रांतो में सम्मिलित है। प्रांत अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक रूस्तगी ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में स्माइल नेशनल पीजी कॉलेज की प्राचार्य एवं इतिहास संकलन समिति मेरठ जिले की अध्यक्ष प्रोफेसर अनिता राठी संभल से अजय कुमार शर्मा अमरोहा से एन के गर्ग बागपत से लोकेश कुमार गाजियाबाद से कृपाल सिंह हापुड़ से मनोज महत बुलंदशहर से अमित एवं दीपक ने भाग लिया । इस अवसर पर प्रोफेसर आराधना प्रोफेसर ए वी कौर डॉ योगेश कुमार डॉ कुलदीप कुमार त्यागी डॉक्टर मुदित कुमार डॉक्टर सूची डॉक्टर ललित मोहन डॉ अनीता डॉक्टर बीना रूस्तगी अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं शोध छात्र उपस्थित रहे। संचालन प्रोफेसर राजेश गर्ग ने किया।
No comments:
Post a Comment