आम लोगों को स्वास्थ्य सेवा तक पहुंचना पहला लक्ष्य -डा कटारिया 

 सीएमओ ने किया कार्यभार ग्रहण 

 मेरठ।  जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ अशोक कटारिया ने  जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। तत्कालीन सीएमओ  डा अखिलेश मोहन ने उन्हें  कार्यभार सौंपा । 

 नवनियुक्त  सीएमओ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक कटारियों ने मीडया से बात करते हुए कहा सबसे पहला काम वर्तमान में सबसे पहला काम आगामी 22 जुलाई से आरंभ हो रहा कांवड़ को सकुशल सम्पन्न कराना प्रमुख प्राथमिकता है। इसके विभाग की ओर से शिव को किसी प्रकार परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। कांवड़ मार्ग पर शिव भक्तों के उपचार के लिए चिकित्सकों की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर  विभाग की ओर से लगाए जाएंगे। चिकित्सकों की कमी पर उनका कहना  था जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की कमी है। उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले मरीजों को उपचार दिलाना उनका मकसद है। 

 सीएमओ आवास पर लगाए गये 1200 पौधे 

  सीएमओ अशोक कटारिया ने सीएमओ आवास परिरसर पर वृहद वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस दौरान पूरे परिसर  में 1200 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गये। इस अवसर पर उन्होंने कहा पर्यावरण को बचाने का प्रयास आम से खास लोगों को करना चाहिए । पेड़ पौधे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते है। इस मौके पर डॉ आर के सिरोहा, डीसीपीएम हरपाल सिंह, डा सुधीर मान, डा ऋचा गुप्ता, डॉ. प्रवीण गौतम, जिला पर्रामश दाता इलमा अजीम , रजनीश  कौशल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts