नीट पेपर लीक केस में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का एक विधायक!
वीडियो वायरल, कांग्रेस ने लगाए बड़े आरोप
लखनऊ ,एजेंसी। नीट पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक हलचल मची हुई है। यहां पर भी पेपर लीक में राजनीतिक कनेक्शन सामने आ रहा है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जिसमें वह पेपर लीक कराकर भर्तियां कराने की बात कहते दिख रहे हैं। पेपर लीक के एक मामले में वह 10 साल पहले जेल भी जा चुके हैं।
विधायक बेदी राम को पेपर लीक गैंग का सरगना माना जाता है।बेदी राम पर हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षा को लेकर पेपर लीक कराने तक का आरोप लगा है। कांग्रेस ने भी इस मामले में बीजेपी की सहयोगी एसबीएसपी के विधायक का नाम आने पर जोरदार हमला किया और बेदी राम बीजेपी का चहेता बताया।
बेदी राम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं. वह मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं. खास बात यह है कि उनकी पार्टी अभी उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी है।बेदी राम यूपी के गाजीपुर जिले की जखनियां सीट से विधायक चुने गए।
2014 में पेपर लीक मामले में हुई थी जेल
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद बेदी राम लगातार चर्चा में हैं. वीडियो में वह पेपर लीक कराकर भर्तियां कराने का दावा कर रहे हैं. यही नहीं बेदी राम खुद पेपर लीक के एक मामले में साल 2014 में जेल जा चुके हैं. तब उन पर गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट भी लगा गया था. पेपर लीक मामले में तब उन्हें एसटीएफ ने गिरफ्तार भी किया था.
No comments:
Post a Comment