जम्मू-कश्मीर आतंकवादी हमले में मेरठ के तीन सगे भाई  घायल

 तीनो वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जम्मू गये थे ,अस्पताल सभी घायलों को चल रहा उपचार 

मेरठ। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार की शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर हमला बोला। बस में सवार सभी लोग यूपी के अलग-अलग स्थानों से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए थे। जानकारी के अनुसार, घटना में घायल हुए तीन लोग यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं। तीनों सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि हमले की वजह से बस जाकर खाई में गिर गई। घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बस जैसे ही रियासी पहुंची वहां बीच सड़क पर खड़े होकर आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान हमला गोलीबारी करने वाले आतंकियों की संख्या करीब चार बताई गई है। आतंकियों के द्वारा चलाई गई गोली बस के ड्राइवर को लगी और फिर बस ने नियंत्रण खो दिया और खाई में गिर गई।

घटना को लेकर पुलिस की तरफ से घायलों की एक लिस्ट जारी की गई है। जिसके अनुसार, घटना में घायल हुए लोग यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों से बताए जा रहे हैं। जिसमें मेरठ जिले के तीन लोग शामिल हैं। इनकी पहचान मेरठ के रहने वाले हरपाल के बेटों पवन कुमार (32 वर्ष), प्रदीप कुमार (38 वर्ष) और तरुण कुमार ( 24 वर्ष) के रूप में की गई है। इसके अलावा घायलों में गोंडा के 9, बलरामपुर के 6, नोएडा के 4, वाराणसी के 2, बैरकपुर के एक व्यक्ति सहित यूपी के आठ अन्य लोग भी शामिल हैं। वहीं मेरठ के डीएम दीपक मीणा के मुताबिक तीनों घायलों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की मानें तो अभी तक मेरठ के किसी भी यात्री की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts