ईद-उल-अजहा पर शहर में साफ सफाई के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से मांग की 

मेरठ । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  काजी शादाब ने ईद-उल -अजहा पर शहर में साफ सफाई के लिए अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष रिनचेन ल्हामो  से  मांग की है। 

 दिल्ली कार्यालय में अध्यक्ष से मिलते हुए उन्होंने कहा कि आगामी  16-17 जून 2024 को ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सम्भावित है। ईद का त्यौहार मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है, ईद के दिन पूरे जनपद में ईदगाह एवं अन्य मस्जिदों में मुसलमानों द्वारा लाखों की संख्या में ईद की नमाज अदा की जाती है। ईद के मुबारक मौके पर विशेषकर बाले मियाँ, इमली वाली मस्जिद (जैदी फार्म), आयशा मस्जिद सैक्टर-10, जाकिर कालोनी, श्यामनगर, हुमायूं नगर, जमनानगर, करीमनगर, फतेहउल्लापुर, हापुड़ रोड़, कांच का पुल, शाहपीर गेट, तारापुरी आदि क्षेत्रों की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जायेगी। इसके साथ ही पूरे जनपद में मुस्लिम समाज के लोग जानवरों की कुर्बानियाँ करेगें जो लगातार तीन दिन तक की जायेगी।उपरोक्त बस्तियों में कुर्बानी के बाद जानवरो के अवशेष को हटाने के लिए नगर निगम की कूड़ा गाडियों की व्यवस्था व लगातार सफाई व चूने की व्यवस्था, बिजली एवं पानी की व्यवस्था तथा पुलिस बल की तैनाती कराया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने मांग की है। इस बारे में जिलाधिकारी को सबंधित विभागों के अधिकारी उक्त तिथियों पर साफ कराने की व्यवस्था करें । जिससे आम जन को परेशानी से बचाया जा सके। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts