जयराम रमेश ने कहा- भरोसे के लायक नहीं रहा चुनाव आयोग

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मतदान सम्पन्न होने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया था उसके जवाब में सोमवार को भाजपा की ओर से तिखी प्रतिक्रिया आई है।

जयराम रमेश ने कहा है कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, इसे तटस्थ रहने की जरूरत है। यह एक संवैधानिक संस्था है, हम इसका सम्मान करते हैं क्योंकि इसकी गरिमा है। लोग न केवल पार्टियों और उम्मीदवारों पर बल्कि चुनाव आयोग पर भी नजर रख रहे हैं। लेकिन चुनाव आयोग ने अब तक जिस तरह से काम किया है, हम उस पर भरोसा नहीं कर सकते।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने आज (सोमवार) तिखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के मन में देश की किसी भी संवैधानिक संस्था के लिए बहुत कम सम्मान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि वह 2024 के चुनावों में भारी हार की ओर बढ़ रही है। इसलिए अब एक कहानी बनाने कोशिश की जा रही है कि कुछ गलत हुआ है और हेरफेर हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts