मेरठ बार एसो. के पूर्व अध्यक्ष महावीर त्यागी का निधन

निजी अस्पताल में सुबह 10 बजे ली अंतिम सांस , अधिवक्ताओं  में शोक कर लहर 

मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट महावीर त्यागी का शनिवार की  सुबह 10 बजे निधन हो गया है। उनके निधन से सभी अधिवक्ताओं में शोक है। महावीर त्यागी 72 साल के थे। उनके साथी अधिवक्ताओं ने बताया कि वो लंबे समय से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे।

 सीनियर अधिवक्ता की  कुछ दिनों से अचानक तबीयत खराब हुई। उन्हें मेरठ साकेत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आज सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।महावीर त्यागी मूल रूप से जेलचुंगी निवासी हैं। अपने पीछे पत्नी, 2 बेटे, 1 बेटी को छोड़कर गए हैं। तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है। तीनों बच्चे सैटल हैं। उनके निधन पर मेरठ बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने शोक जताया।महावीर त्यागी वकीलों के हितों से जुड़े तमाम आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। साथ ही पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच के आंदोलन से भी लगातार जुड़े रहे। त्यागी समाज में भी बिरादरी के हितों के लिए काम करते रहे हैं। त्यागी हॉस्टल की समिति से भी जुड़े रहे हैं।अंतिम संस्कार सूरज कुंड स्थित शमशान घाट पर किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts