नैब मेरठ द्वारा दृष्टिबाधित व्यक्तियों को स्मार्ट केन वितरण व ट्रेनिंग
मेरठ। जब हम किसी भी दिव्यांगजन की आत्मनिर्भरता की बात करते हैं तो सहज रुप से, बिना किसी और पर निर्भर हुए, अपने आप कहीं आने जाने में सक्षम होने का बड़ा महत्व होता है।नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड -मेरठ ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढाते हुए , दृष्टिबाधित लोगों के सशक्तिकरण के लिए साकेत में सारथी स्मार्ट केन वितरण व ट्रेनिंग का आयोजन किया ।
नैब मेरठ गत कई वर्षों से नेत्रहीन व्यक्तियों के लिये निशुल्क आनलाइन कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करवा रहा है । अब तक देश के 30 राज्यों एवं यूटी के छात्रों को इसका लाभ उठा चुके हैं ।इनमें से कुछ छात्र निकटवर्ती राज्यों से इस मोबिलिटी ड्राइव में भाग लेने के लिए मेरठ आए और लाभान्वित हुए।
संस्था के अध्यक्ष कर्नल (रि.) सतीश त्यागी द्वारा सारथी केन का वितरण किया गया। नैब मेरठ टीम द्वारा इसे चलाने का प्रशिक्षण दिया गया । नैब मेरठ के अन्य ट्रस्टी व स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment