जम्मू-कश्मीर में दम तोड़ रहा आतंकवादः अमित शाह

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू के पलौड़ा गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्म-कश्मीर में आतंकवाद दम तोड़ रहा है। काफी लंबे समय से पथराव और गोलीबारी की कोई घटना सामने नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर की तस्वीर ही बदल गई है। विकास ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। जिस जगह बम धमाके, गोलीबारी की घटनाएं आम होती थीं आज वहां विकास हो रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू में ही भाजपा के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था।
जानकारी के अनुसार आज अमित शाह जम्मू सीट के भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए हैं। इस दौरान मंच पर मौजूद भाजपा नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया और उन्हें डोगरी पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद हैं। इस दौरान अमित शाह के आगमन से उनमें भी जोश भर गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts