हस्तिनापुर दरियापुर गांव में धार्मिक स्थल तोड़ने से गांव में आक्रोश,मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में ,तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात 
मेरठ। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर में गांव के बाहर खेत में बने बाबा मोहन राम का मंदिर तोड़ने से गांव में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर दो लोगों को हिरासत में लिया।
 क्षेत्र के गांव दरियापुर निवासी धर्मवीर ने आस्था के चलते अपने खेत में करीब 15 वर्ष पूर्व धार्मिक स्थल का निर्माण कराया था। करीब पांच वर्ष पूर्व धर्मवीर ने यह जमीन किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दी लेकिन मंदिर की देखभाल वह स्वयं कर रहा था।
सुबह वह खेत पर पहुंचा तो धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ हुई मिली, जिसकी सूचना उसने परिजनों को दी सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। वहीं धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन एक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सौरव सिंह और, थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में पूछताछ की इस अवसर पर पुलिस ने मंदिर तोड़ने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है।मंदिर के पुजारी धर्मवीर ने बताया कि मंदिर टूटने से वह पूरी तरह आहत है। उधर गांव में भी लोग आक्रोशित हैं। हालांकि मंदिर निजी जमीन में था जिसकी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts