आखिरकार धरा गया यूपी पुलिस पेपर लीक का मास्टर मांइड
मेरठ एसटीएफ ने यूपी पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजीव को नोएडा से दबोचा
मेरठ। मेरठ एसटीएफ को उस समय बडी सफलता मिली जब उसने नाेएडा से पुलिस पुलिस पेपर लीक करने वाले मास्टर मांइड राजीव नयन मिश्रा को नोएडा के एसटीएएस टाॅवर से गिरफ्तार किया। एसटीएफ उसे कंकरखेडा थाने में पूछताछ करने में जुटी है।
एसटीएफ पूछताछ में राजीव ने एसटीएफ को बताया,रीवा के महादेव शिव शक्ति रिसॉर्ट में 300 कैंडिडेट्स को एक साथ बैठाकर पुलिस का पेपर पढ़वाया था।हर कैंडिडेट से 7 लाख रुपए में डील हुई थी। कुछ कैंडिडेट्स ने रुपए दे दिए थे, जो नहीं दे पाए थे। उनके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट रख लिए थे। राजीव पहले भी एनएचएम घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है।पेपर लीक को लेकर लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई थी।पेपर लीक को लेकर लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई थी।
एसटीएफ एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया, ''2 अप्रैल की शाम एसटीएफ को इनपुट मिला था कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाला राजीव नयन मिश्रा नोएडा में है। इसके बाद टीमें अलर्ट हुईं और नोएडा पहुंचीं। नोएडा के परी चौक से एसटीएफ ने राजीव को अरेस्ट कर लिया।
एएसपी के मुताबिक, राजीव ने बताया, ''रवि अत्रि ने ही उसे फोन पर ऑफर दिया था कि यूपी पुलिस भर्ती का पेपर पढ़वाना है। मैं तुम्हें पेपर दूंगा तुम मध्य प्रदेश में इसे पढ़वाना और पैसा कमाना। कैंडिडेट्स से 5 से 7 लाख रुपया लेना है। जो पैसा मिलेगा उसे दोनों बांटेंगे।''
उन्होंने बताया कि राजीव नयन मूल रूप से प्रयागराज के थाना मेजा के अमोरा गांव का रहने वाला है। इन दिनों भरत नगर जेके रोड भोपाल में रहता है। उसके खिलाफ मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज है। राजीव ने भोपाल से इंजीनियरिंग की है। इसके बाद उसने जॉब नहीं किया और करियर एंड प्लेसमेंट कंसलटेंसी का ऑफिस खोल लिया। करियर कंसल्टेंट बनकर वो युवाओं के बीच बैठता।युवाओं को नौकरी दिलाने के बहाने ठगने लगा। यही उसने अपना धंधा बना लिया। पहले NHM और यूपी टेट पेपर लीक में शामिल हुआ और पैसा कमाया। इन दोनों कांड में राजीव जेल भी गया। जेल से छूटकर आया तो रवि अत्रि के जरिए पुलिस पेपर लीक में शामिल हो गया।
राजीव की एक बहन की शादी प्रयागराज में हुई है। राजीव खुद भी शादीशुदा है। उसकी पत्नी गांव में रहती है। राजीव पिछले 10 सालों से भोपाल में अकेला रहता है। यहीं पढ़ने आया और यहीं ऑफिस खोल लिया। भोपाल में एक रेलवे अधिकारी की बेटी उसकी गर्लफ्रेंड है, जिससे उसका अफेयर चल रहा है। एसटीएफ पुलिस पेपर लीक मामले में अब राजीव के साथ रहने वाली गर्लफ्रेंड से भी पूछताछ करेगी।उन्होेंने बताया रवि अत्रि भी यूपी पुलिस पेपर लीक कांड में आरोपी है। अभी वह फरार है। एसटीएफउसकी तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment