प्रेक्षक द्वारा की गई मतगणना केन्द्र पर तैयारियो की समीक्षा

मतगणना केन्द्र पहुंचे सामान्य प्रेक्षक, स्ट्रांग रूम सहित समस्त तैयारी का लिया जायजा

मेरठ। सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मेरठ-10 लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गुरिन्दर पाल सिंह सहुता द्वारा मतगणना केन्द्र सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में मतदान के पश्चात् ईवीएम जमा कराने हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम का जायजा लिया गया।
 उन्होने मतगणना स्थल पर पोलिंग पार्टी के आने-जाने तथा ईवीएम मशीनो को सुरक्षित ढ़ग से जमा कराये जाने हेतु कार्मिको की डयूटी, पोलिंग पार्टियो के बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पानी, प्रकाश आदि व्यवस्थाओ का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मतगणना केन्द्र पर की जा रही अन्य तैयारियो यथा सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, मतगणना हॉल, मतगणना टेबल, बैठने की व्यवस्था, मतपेटिका/ईवीएम जमा करने तथा टेबिल तक पहुंचाने, वाहन पार्किंग आदि की समीक्षा की गई।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts