पेंशन अदालत का आयोजन 

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत  शनिवार को प्रबन्ध निदेशक,  ईशा दुहन  के निर्देशन में डिस्कॉम मुख्यालय, ऊर्जा भवन,  में प्रथम त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। प्रथम पेंशन अदालत का शुभारम्भ  एस.के.पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब.), संजय जैन निदेशक(वाणिज्य), एन.के मिश्र निदेशक(तकनीकी) द्वारा दीप प्रज्वलित कर, किया गया।

 एस.के. पुरवार निदेशक(कार्मिक एवं प्रब0) ने पेंशन अदालत की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की पेंशन/अनन्तिम पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्तिक देयों का भुगतान उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर किया जाये। उन्होंने कहा पेंशन/पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये। पेंशन अदालत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन से सम्बन्धित 9 आवेदन जनपद मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, बागपत, बुलंदशहर एवं मुरादाबाद से प्राप्त हुए जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की पेंशन/पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का त्रैमासिक पेंशन अदालत के माध्यम से निस्तारण मार्च-2024, जून-2024, सितम्बर-2024 एवं दिसम्बर-2024 माह के द्वितीय शनिवार को किये जाने के निर्देश दिये गये है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts