डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में सुभारती विवि में हुआ स्मार्ट फोन का वितरण

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज के सभागार में किया गया। 
जिसमें पात्र लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए। यह कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ.आर.पी.सिंह द्वारा प्रस्तावित शासन की नियमावली के अनुरूप किया गया। शासन द्वारा प्रस्तावित नियमावली के विषय में विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ.आर.पी.सिंह ने सभी को रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी, साइंस व फिजियोथेरेपी कॉलेज के 427 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किये गए।मुख्य अतिथि  आलोक भटनागर एवं कुलपति मेजर जनरल डॉ जी के थपलियाल के नेतृत्व में 427 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि आलोक भटनागर ने लाभार्थी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डिजी शक्ति योजना के तहत वितरित स्मार्ट फोन के माध्यम से विद्यार्थी को अध्ययन में लाभ मिलेगा।कुलपति मेजर जनरल डॉ जी के थपलियाल ने लाभार्थी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।इस उपलक्ष में विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ.अतुल कृष्ण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, ट्रस्टी सेक्रेटरी डॉ.कृष्णा मूर्ति ने विद्यार्थियों को आर्शीवचन संदेश भेजा। इस अवसर पर डॉ निखिल श्रीवास्तव, डॉ वैभव गोयल भारतीय, डॉ सोकिन्द्र कुमार, डॉ अनोज राज, डॉ श्रवण कुमार आदि की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts