बच्चों को पढाया गया सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ

मेरठ। सोमवार को  एम पी एस स्कूल  पल्लवपुरम में सड़क सुरक्षा नियम सप्ताह सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।इसके अंतर्गत मिशिका सोसायटी की ओर से उपसचिव  सुनील कुमार आरटी ओ ट्रेनर अमित तिवारी  हेड कां  नमित मलिक हैड कां० ट्रैफिक एंजल प्रार्थनी  हैड कां ट्रैफिक एंजल दीपिका   ने छात्रों को सड़क सुरक्षा संबंधित बहुत ही उपयोगी जानकारी दी। । उन्होंने छात्रों को बताया कि वे कैसे अपने माता. पिता व संबंधियों को वाहन चलाते समय या पैदल चलते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर सकते है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि वे हमारे देश की भावी पीढी है और उन्हें स्वयं को व अपने परिवार को सुरक्षित रखने में लापरवाही नही करनी चाहिए। उन्होने सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
सभी छात्रों ने इस सेमिनार को बहुत ध्यानपूर्वक सुना व अपने कुछ  प्रश्न भी पूछे । जिनके उत्तर उपसचिव  व आरटी ओ, ट्रेनर द्वारा दिए गए। प्रधानाचार्या मुक्ति मिनोचा  ने मिशिका सोसायटी टीम व आर टीओ ट्रेनर अमित तिवारी  का धन्यवाद करते हुए छात्रों को कहा कि वे आज इस सेमिनार में दी गई जानकारी व सुझावों का स्वंय पालन करते हुए दूसरो को भी सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने के लिए प्रेरित करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts