गंग नहर में कूटी किशोरी का सुराग नहीं , रातभर बेटी को तलाशते रहे परिजन
मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास में शुक्रवार को देर शाम एक किशोरी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। 14 साल की इस किशोरी ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया परिवार भी अब तक इस बात को समझ नहीं पाया है। रातभर पुलिस व परिजन किशोरी को तलाशते रहे लेकिन किशाेरी का कोई पता नहीं चल पाया है।
वहीं परिजनों को जैसे ही बेटी के नहर में कूदने की जानकारी मिली, रोते हुए पूरा परिवार मौके पर पहुंचा। सर्दी में देर रात तक नहर में बेटी की लाश तलाशते रहे। लेकिन बॉडी नहीं मिली तो किसी तरह परिजन पुलिस के समझाने पर घर वापस हुए।
शुक्रवार को गांव पूठ निवासी व्यक्ति की 14 साल की बेटी घर से दूध लेने की बात कहकर डेयरी के लिए निकली थी। लेकिन किशोरी घर वापस नहीं लौटी। किशोरी का पिता मजदूरी करता है। परिजन बेटी के वापस लौटने का इंतजार कर रहे थे। तभी गांव के एक आदमी और पुलिस ने बताया कि बेटी ने गांव के नहर में छलांग लगा दी। दौड़ते हुए परिजन मौके पर पहुंचे।
नहर के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि किशोरी आई थी और अचानक नहर में कूद गई। हम रोकते उससे पहले उसने ये कदम उठा लिया था। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। थाना प्रभारी रोहटा रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव पुठखास निवासी लालू की 14 साल की बेटी इशू रात आठ बजे घर से डेरी पर दूध लेने के लिए गई थी। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी।एक घंटे बाद चौकी पुलिस पर गंग नहर में छलांग लगाने की सूचना के बाद पुलिस ने गांव में अनाउंसमेंट कर जानकारी जुटाने लगी तो इशू के परिजन चौकी पर पहुंचे और उसके गायब होने की सूचना दी। देर रात में ग्रामीण व पुलिस किशोरी की तलाश में गंग नगर पर जुटे हुए थे लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था। किशोरी के पिता, भाई, बहन सब उसे खोजने आए थे।
No comments:
Post a Comment