घोसी नवनिर्माण मंच ने शुरू की सदस्यता अभियान 

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तेज की तैयारी

मेरठ।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सक्रिय राजनीतिक दल अब पूरे यूपी में जनता से समर्थन मांग रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वांचल की पार्टी घोसी नवनिर्माण मंच भी आ रहा है। मंच अपना विस्तार करने के लिए पूरब से पश्चिमी यूपी की तरफ बढ़ रहा है।

 घोसी नवनिर्माण मंच की तरफ से सभा हुई। जिसमें मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने सदस्यता बढ़ाने पर जोर किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय मुद्दे और क्षेत्रीय सांसद ही हमारी मांग है। इसमें जनता हमारा साथ देगी।बद्रीनाथ ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए हम मेरठ और पश्चिमी यूपी के जिलों में अपना प्रसार बढ़ा रहे हैं। कहा कि हम केवल मऊ नहीं बल्कि यूपी के अन्य जिलों, संसदीय सीटों पर भी क्षेत्रीय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रीय सांसद बनाएंगे। विकास के नाम पर हमारे क्षेत्र में एक ईंट भी नहीं लगी है। मंच द्वारा अपना एक घोषणापत्र भी बनाया जाएगा।हमारा सांसद किसी नेता के कंधों को मजबूत करने को वोट नहीं मांगेगा। बल्कि घोसी क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांगेंगा। इसके लिए हम पूरे यूपी की जनता से समर्थन मांग रहे हैं। पश्चिमी यूपी सहित मेरठ की जनता से भी अपने साथ आने का आव्हान कर रहे हैं। अन्य सीटों पर भी घोसी नवनिर्माण मंच के प्रत्याशी चुनाव मे ंउतरेंगे। हमारा चुनाव बाहरी नहीं अपना सांसद अपने मुद्दे हैं। वन नेशन वन इलेक्शन के साथ अन्य मुद्दों पर भी ध्यान देना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts