बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सपाईयों ने किया कमिश्नरी पार्क पर प्रदर्शन 

मेरठ ।गुरुवार को सपा नेता प्रदीप कसाना के नेतृत्व में सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने  कमिशनरी पार्क पर इकट्ठा होकर जिलाधिकारी कार्यालय  तक महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जुलूस निकालकर डी0 एम को ज्ञापन सौंपा।

प्रदीप कसाना ने कहा की,चुनाव के समय मोदी व योगी ने पूरे प्रदेश मे युवाओं को रोज़गार व महंगाई कम करने का वादा किया था परंतु,प्रदेश मे जितने भी नौकरियों के फॉर्म निकाले गये ज्यादातर लीक हुए।जिसके कारण आज पूरे प्रदेश मे पढ़ा.लिखा युवा दर.दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है।इसी वजह से युवाओं की आत्महत्या  दर मे वृद्धि आयी है।सरकार को ठोस कदम उठाकर रोजगार की समस्या को दूर करना चाहिए। दिन.प्रतिदिन दैनिक जीवन की वस्तुओं की कीमतों मे बढ़ोतरी होने की वजह से आम व्यक्ति का जीवन भी अस्त.व्यस्त है।लगातार बढ़ रही महंगाई पर भी रोक लगनी चाहिए, जिससे आम व्यक्ति का जीवन आसान हो सके।क़साना ने कहा कि जो आवारा पशु किसानों की खेती का लगातार नुकसान कर रहे है उनका भी स्थायी समाधान होना चाहिए।आज गेहू की फसल लगभग तैयार है और आवारा पशुओं के झुंड फसल को बर्बाद कर रहे है।जिस कारण किसानो के सामने अपनी आजीविका को चलाना भी दुर्भर हो गया है सरकार तुरंत किसान हित मे  ठोस कदम उठाकर आवारा  पशुओ का निराकरण करे।गन्ने का बकाया भुगतान लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार संज्ञान लेकर बकाया भुगतान पर ध्यान दे।ज्ञापन देने मे सपा नेता तरुण राजपूत, हर्षवर्धन त्यागी,अजमत अल्वी ,बब्बू पंडित,हैप्पी लखवाया,दानिश ठाकुर,ईशु पूठा,प्रिंस  स्याल,प्रिंस प्रधान आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts