चिकित्स्कों ने जबड़े के टयूमर का सफलतापूर्वक आपरेशन 

 मेरठ ।गुरुवार को। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ प्रधानाचार्य डॉ० आरसी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में नित नई उपलब्धिया हासिल कर रहा है। मुजफ्फर नगर के एक मरीज के जबड़े के टयूमर का सफलतापूर्वक आपरेशन किया। अब मरीज पूरी तरह फिट है। 

 मुजफ्फरनगर निवासी मरीज़ कैफ़ उम्र दस साल के ऊपरी जबड़े के बाई ओर  एक रसौली की गंभीर बीमारी से काफी समय से ग्रसित था। जोकि तालुआ की हड्डी को गला रहा था। इस बीमारी का इलाज काफी महँगा होता है इसलिए मरीज़ प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ था जिस कारण मरीज को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज, मेरठ में उक्त बीमारी का इलाज सर्ज़री बिना किसी बड़ा चीरा लगाये एक छोटे छिद्र के माध्यम से समूल निष्कासन विधि के द्वारा सफल इलाज किया गया। सर्जरी के पश्चात मरीज़ संपूर्णतः स्वस्थ है। मरीज़ का इलाज दंत विभाग के विभागाध्यक्ष डा. रियाज़ अहमद तथा मेक्सिको फेशियल सर्जन डॉ मनु शर्मा एवं डॉ विष्णु शर्मा के द्वारा किया गया। उक्त सर्जरी में वरिष्ठ रेजिडेंट डाॅ रमेइया व डा. इरम तथा अन्य स्टाफ का सहयोग रहा। प्रधानाचार्य डॉ० आरसी गुप्ता ने दांत विभाग की पूरी टीम को सफल ऑपरेशन हेतु बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts