एसएसपी आवास के निकट छात्र पर हमला

अज्ञात हमलावरों ने किया बीच सड़क पीटा

 पुलिस घटना के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी

मेरठ। सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज मैं पढ़ने वाले 12वीं के छात्र पर अज्ञात हमलावरों ने लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित एसएसपी आवास के निकट 16 जनवरी को धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वही घटना निकट ही मौजूद आइसीआइसीआइ बैंक पर लगे कमरों में कैद हो गई थी। गंभीर रूप से घायल छात्र को थाना पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कर दिया था।घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित के परिवार वालों ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस अज्ञात हमलावरों की तलाश करने में नाकाम रही है। शुक्रवार को पीड़ित कैमरों की फुटेज लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और अज्ञात हमलावरों पर कार्यवाही की मांग की है।

गांव अब्दुल्लापुर  निवासी हिमांशु पुत्र लोकेंद्र ने बताया कि वह सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। हिमांशु का कहना है कि 16 जनवरी को वह अपने दोस्त आकाश के साथ स्कूल की छुट्टी होने पर मवाना स्टैंड की ओर पैदल जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि जब दोनों दोस्त एसएसपी आवास के कुटी चौराहे पर पहुंचे तभी बाइक और कार से आधा दर्जन अज्ञात युवक आ गए और बिना किसी कारण के हिमांशु पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में हिमांशु गंभीर रूप से घायल होकर घटना स्थल पर ही गिर गया।

एसएसपी आवास के निकट घटना से थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर लालकुर्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हिमांशु को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया था। घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद पीड़ित छात्रा के परिवार वाले भी पहुंच गए और लालकुर्ती थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।शुक्रवार को छात्र वायरल वीडियो लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा छात्र ने बताया कि एसएससी आवास के निकट हमलावरों ने उस पर जानलेवा हमला किया था हमलावरों को वह जानता नहीं है शिकायत के बाद भी पुलिस हमलावरों को नहीं पकड़ पाई है हिमांशु का कहना है कि उसे अपनी जान का खतरा बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts