पीएम मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा

देश-दुनिया के 2.27 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कराया पंजीयन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वाह्न 11 बजे अपने लोकप्रिय ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम (सातवां संस्करण) के तहत विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने का महामंत्र देंगे। इसके लिए देश और विदेश के 2.27 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पंजीयन कराया है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रगति मैदान परिसर में स्थित भारत मंडपम में आयोजित होने इस कार्यक्रम के लिए तीन हजार विद्यार्थियों का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम की संक्षिप्त सचित्र जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।

इस बीच शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपाल, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम को देखने के लिए विशेष व्यवस्था करने का अनुरोध किया। इसे देशभर के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी इसे दिखाने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत 2018 से की थी। इसके हर संस्करण का किशोर और युवा इंतजार करते हैं। पिछले साल इस इस कार्यक्रम के लिए 31 लाख विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts