जोली सेंटर के संचालक से 44.24 लाख की ठगी
खुद को सैया कमी बताकर शॉपिंग सेंटर के संचालक को फसाया जाल में
मेरठ। सदर बाजार स्थित जौली शॉपिंग सेंटर के संचालक से साइबर ठगों ने 44:24 लाख रुपए की ठगी कर ली। खुद को सैन्यकर्मी बताकर साइबर ठगों ने झांसा दिया। कई बैंक खातों में 10 से ज्यादा बार ट्रांजेक्शन कराई। इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के टंकी मोहल्ला निवासी लक्ष्य रस्तोगी का सदर बाजार में जौली शॉपिंग सेंटर है। गुरुवार को उनके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम कुणाल चौधरी बताया गणेश जी की 10 मूर्ति खरीदने के बारे में बात की। लक्ष्य ने उस नंबर पर मूर्ति के फोटो भेजे। एक मूर्ति उसने पसंद करते हुए कहा कि 10 मूर्ति कल मिलिट्री हॉस्पिटल भेज देना। भुगतान डिलीवरी के समय मिल जाएगा। अगले दिन फिर कुणाल का फोन आया और - बिल की लिखित जानकारी देने के लिए कहा। उन्होंने 10 मूर्तियों के बिल की 78500 रुपये की जानकारी उनके व्हाट्सएप पर भेजी और साथ ही पेटीएम का बार कोड भी भेज दिया। इसके बाद दूसरे दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने लक्ष्य को बैंक खाता सत्यापन के लिए 5 रुपये भेजने के लिए कहा। इसके बाद उस व्यक्ति ने उसे 15 रुपये भेजे और कहा कि अब 7895 रुपये भेजो। यह पैसा सेना के एलआईसी नंबर पर जाएगा। बाद में पैसा वापस मिल जाएगा। इसके बाद हम पूरा भुगतान कर देंगे।
इसके बाद उसके पास 78495 रुपये ट्रांसफर का फर्जी मेसेज भेजा गया। जिस पर उसने 78395 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए। इस पर कॉलर ने उसे कहा कि तुमने 100 रुपये कम ट्रांसफर किए हैं। यह पैसे वापस नहीं होंगे। अब 235385 रुपये ट्रांसफर करने पर पैसा वापस होगा। इसके बाद 10 से ज्यादा बार उनकी ट्रांजेक्शन में कुछ न कुछ कमी बताकर उससे 44.24 लाख की ट्रांजेक्शन कई खातों में करा ली। साइबर क्राइम मामले की छानबीन करने में जुटी है।
No comments:
Post a Comment