भाजपाइयोंं ने सनातन धर्म मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
मेरठ। भाजपाइयों ने सनातन धर्म मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया है। इस दौरान भाजपा के अनूसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विपेंद्र सुधा वाल्मीकि ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पांच सौ सालों का सपना पूरा हो रहा है।यह दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। इसके लिए हर भारतीय उत्साहित हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपाइयों ने रामराज में स्थित सनातन धर्म मंदिर के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विपेंद्र सुधा वाल्मीकि, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सहसंयोजक आदर्श कुमार गुर्जर, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रोहित बंसल, ठाकुर जयपाल सिंह ने सफाई कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने और 22 जनवरी को अपने-अपने घर और प्रतिष्ठान में दीपक जलाने का आह्वान किया। अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष विपेंद्र सुधा वाल्मीकि ने कहा कि 22 जनवरी को सभी लोग अयोध्या नहीं जा सकते हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उस दिन लोग अपने घर में रहकर दीपक जलाएं राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दीपावली से कम नहीं है उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर प्रतिष्ठानों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाए शाम को दीपक जलाकर खुशियां मनाएं।


No comments:
Post a Comment