नटफट ने स्वास्थ्यप्रद और पोषक तत्वों से भरपूर ड्राई फ्रूट्स पेश किए
-नए ब्रांड नटफट ने बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित माताओं के लिए प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स पेश किए
नोएडा। हर मां अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहती हैं। आज के बच्चे घर के पौष्टिक खाने के बजाय जंक फूड खाना पसंद करते हैं। इससे बच्चों में स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। कम उम्र में बच्चों का शरीर और मस्तिष्क विकास कर रहा होता है, इसलिए उन्हें अधिक मात्रा में और अच्छा पोषण चाहिए, ताकि वे पूरी तरह विकसित हों। भारतीय परिवारों में पोषण की कमियों को दूर करने के लिए बच्चों को ड्राई फ्रूट्स देने का चलन रहा है। हालाँकि बाज़ार में उपलब्ध ड्राई फ्रूट्स की गुणवत्ता को लेकर आज की माएं कुछ चिंतित हैं।
नटफट की संस्थापक और सीईओ श्रुति के अनुसार, मेरे पलने-बढ़ने के दिनों में मेरी मां हर दिन मुझे मस्तिष्क के विकास के लिए ड्राई फ्रूट्स देती थीं। मैंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की और मुझे डायरेक्टर गोल्ड मेडल भी मिला। इसके आगे की पढ़ाई मैंने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल से की। मैं खराब क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स की समस्या से निपटने के लिए ड्राई फ्रूट्स ब्रांड लॉन्च करना चाहती थी। दरअसल, बाज़ार में बिकने वाले खुले सूखे मेवों पर धूल जमा होता है। उनमें कंकड़ और कीड़ों का भी प्रकोप रहता है, इसलिए वे सेहत के लिए खतरनाक होते हैं। बच्चों की सेहत के लिए अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स देना ज़रूरी है। इतना ही नहीं खुले बाज़ार में बिकने वाले ड्राई फ्रूट्स के ग्रेड गुणवत्ता और सुरक्षा के दृष्टिकोण से खराब होते हैं। इन चिंताओं को दूर करने के लिए हमने नट फट लॉन्च किया है। ड्राई फ्रूट्स को भारतीयों के खान-पान में बहुत महत्व दिया जाता है और सबसे अधिक भारतीय माएं खुल कर इस पर ज़ोर देती हैं। वे बच्चों को नाश्ते में ड्राई फ्रूट्स देती हैं या फिर ड्राई फ्रूट्स का पाउडर बना कर दूध में मिला कर देती हैं। दरअसल वो पूरे परिवार को शक्तिशाली आहार देकर उनका स्वस्थ रहना सुनिश्चित करती हैं। ड्राई फ्रूट्स न केवल शारीरिक विकास में बल्कि बढ़ते बच्चों के मस्तिष्क के विकास में भी सहायक होते हैं। इसीलिए आप सबसे अच्छी क्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स देने का ज़रूर ध्यान रखें।
नटफट के चुनिंदा ड्राई फ्रूट्स सबसे स्वास्थ्यप्रद और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, क्योंकि वे सबसे अच्छे फार्म से प्राप्त किए जाते हैं। भारत की लंबी कुदरती किशमिश हो, बिना कैमिकल वाले गिरी बादाम, कुदरती मीठे मैंगलोर के काजू, वैक्यूम चिली अखरोट गिरी या फिर भुने हुए कैलिफ़ोर्निया पिस्ता हो, नटफट सिर्फ चुनिंदा प्रोडक्ट पेश करता है। ये 100 प्रतिशत कुदरती और बिना हाथ लगाए मशीन द्वारा स्वच्छता से पैक किया जाता है। आपको क्वालिटी का भरोसा दिलाने के लिए नटफट पैकेजिंग की अच्छी क्वालिटी का भी ध्यान रखता है। इसके तीन लेयर के ज़िप लॉक बैग में ड्राई फ्रूट्स हमेशा ताजे़ और क्रंची रहते हैं। तो नटफट खाएं, फटाफट सेहत बनाएं।


No comments:
Post a Comment