महिला ने पल्लवपुरम पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
बोली, पुलिस की पिटाई से उसके कान फट गये
मेरठ। गुरूवार को पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि थाना पुलिस ने उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में बंद कर जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची और बताया कि पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट में उसके कान का पर्दा फट गया है। पीड़ित महिला ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
उसने बताया की पड़ोस की रहने वाली एक युवती से उसके बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि युवती उसके बेटे पर जबरन शादी का दबाव बना रही है। आरोप है कि जब उसके बेटे ने शादी से इंकार कर दिया तो युवती ने उसके बेटे के खिलाफ पल्लवपुरम थाने में छेड़छाड़ की तहरीर दे दी। इसी के चलते थाना पुलिस पीड़ित महिला के घर पहुंची और बेटे के न मिलने पर पीडिता को थाने ले आई।
पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस ने 2 दिन उसे अवैध हिरासत में रखते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस द्वारा मारपीट के दौरान महिला के कान का पर्दा फट गया। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर एसएसपी रोहित सिंह साजवान से शिकायत करते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराकर महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


No comments:
Post a Comment