सर्राफा व्यापारियों की सदमे में मौत

एक सप्ताह पूर्व सर्राफा व्यापारी की दुकान में 15 लाख की चोरी हुई थी

मेरठ ।भावनपुर थाना क्षेत्र में एक सराफ व्यापारी की सदमे में मौत हो गई। करीब एक सप्ताह पहले बदमाशों ने व्यापारी की दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए थे। वहीं, पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी है।

 गांव हसनपुर कदीम निवासी विनोद वर्मा पुत्र पूरन सिंह वर्मा की बीती रात सदमे से मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, सराफ व्यापारी की मौत की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

घटना के बाद से ही पुलिस चोरों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है लेकिन, अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि तलाश जारी है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वही थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी की वारदात में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। जिसमे जांच चल रही है। वही संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है आज सूचना मिली थी कि सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई है आसपास के लोगो का कहना है कि विनोद वर्मा चोरी की घटना के बाद से ही परेशान ओर चुपचाप रहने लगे थे। जिनकी आज सुबह ही मौत की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts