शादी के तीन बाद नवनवेली दुल्हन अस्पताल से फरार 

 पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था 

मेरठ। मेरठ के शास्त्री नगर में मंगलवार को एक चौकाने वाला मामल प्रकाश में आया है। जहां शादी के तीन दिन बाद ही नयी नवेली दुल्हन अस्पताल से फरार हो गयी। पता उस समय चला जब दुल्हन की सास काफी देर तक अस्पताल के बाहर उसका इंतजार करने केबाद दुल्हन नही आयी। जहां से वह रफूचक्कर हो गया। सुसरालियों ने दुल्हन को काफी तलाश किया। लेकिन कही भी उसका सुराग नहीं चल पाया। मंगलवार को  पीड़ित सास नेएसएसपी ऑफिस पुलिस से बहू को खोजकर लाने की गुहार लगाई है। वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं करी है। 

एसएसपी कार्यालय पहुंची शास्त्री नगर  निवासी मुक्ता शर्मा ने बताया कि वह दिव्यांग और विधवा हैं। मुक्त शर्मा ने 25 जनवरी को अपने बेटे नितिन की शादी गाजियाबाद स्थित मौजपुर की रहने वाली सीमा कौशिक के साथ की थी।  मुक्ता शर्मा का आरोप है कि 28 जनवरी को बहू सीमा ने कहा कि पेट में दर्द हो रहा है। इसके बाद मुक्ता शर्मा बहू सीमा को लेकर निकट के डॉ. सीमा अग्रवाल क्लीनिक पर ले गईं। डॉक्टर ने बहू सीमा का अल्ट्रासाउंड कराया और नॉर्मल बताते हुए अस्पताल के बाहर भेज दिया।सास ने कहा कि वो ऑटो लेकर आ रही है, बहू यहीं बैठकर वेट करे। सास जब ऑटो लेकर आई तो देखा कि बहू वहां नहीं थी। काफी देर तक सास बहू को खोजती रही वो नहीं मिली। अस्पताल के सीसीटीवी में भी बहू नजर नहीं आई। उसका फोन भी नहीं मिल रहा था। बहू अचानक फरार हो गई।जिसके बाद पीड़ित घटना के संबंध में थाना पुलिस को जानकारी दी। पीड़ित मुक्त शर्मा का आरोप है कि जब वह आरोपी बहू के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनका मुकदमा नहीं लिखा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts